
Ravi Ashwin (Pic Source-X)
आईपीएल 2025 का 30वां मैच इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक छह मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है, जबकि 5 मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स के दो अंक है और अगर उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच को टीम को जीतना ही होगा।
इस मैच में सीएसके ने अपनी प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं। अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इस मैच में भाग नहीं ले रहे हैं और उनकी जगह युवा बल्लेबाज शेख रशीद को टीम में शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में शेख रशीद ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है। रविचंद्रन अश्विन की बात की जाए तो वह अभी तक इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन के अलावा इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेवोन कॉनवे भाग नहीं ले रहे हैं। डेवोन कॉनवे की जगह धाकड़ ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में जगह मिली है। लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो मिचेल मार्श की टीम में वापसी हुई है और उन्हें हिम्मत सिंह की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
यह रही लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI:
ऐडन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिवेश सिंह राठि
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI:
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, जैमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पाठिराना