Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: CSK की जारी सीजन में लगातार तीसरी हार, पंजाब ने 18 रनों से दी शिकस्त 

IPL 2025: CSK की जारी सीजन में लगातार तीसरी हार, पंजाब ने 18 रनों से दी शिकस्त 

IPL 2025: CSK की जारी सीजन में लगातार तीसरी हार, पंजाब ने 18 रनों से दी शिकस्त 

IPL 2025, PBKS vs CSK (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025, PBKS vs CSK: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 22वां मैच आज 8 अप्रैल, मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुलांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हरा दिया है।

प्रियांश आर्या की शतकीय पारी के दम पर पंजाब ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसकी पीछा करते हुए चेन्नई सिर्फ 201 रन ही बना पाई और मैच में उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह जारी सीजन में चेन्नई की लगातार तीसरी हार है।

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, IPL 2025 के 22वें मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 219 रन बनाए। पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 42 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से कुल 103 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा शशांक सिंह ने 52* और मार्को यान्सेन 34* रनों की पारी खेल, टीम का स्कोर 200 के पार लगाया। हालांकि, आज श्रेयस अय्यर (9), मार्कस स्टोइनिस (4) और नेहल वढेरा (7) ने मिडिल ऑर्डर में निराश किया।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो तेज गेंदबाज खलील अहमद को 2 सफलताएं मिली। इसके अलावा स्पिनर दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को 2 और पर्पल कैप होल्डर नूर अहमद को 1 विकेट मिला।

इसके बाद, जब चेन्नई पंजाब से मिले 220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 201 रन ही बना पाई। सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने 36 और डेवाॅन काॅन्वे ने 69 रनों की पारी खेली, तो शिवम दुबे ने 42 रनों का योगदान दिया। साथ ही एमएस धोनी ने भी अंत में 12 गेंदों में 27 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version