
PBKS vs CSK (Image Credit- Twitter X)
IPL 2025, PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 का 22वां मैच आज 8 अप्रैल, मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि मुलांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रन बनाए हैं।
हालांकि, मुकाबले में पंजाब किंग्स इस टारगेट तक नहीं पहुंच पाती, अगर पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को एक जीवनदान नहीं मिलता। बता दें कि पंजाब की पारी का 12वां ओवर सीएसके की ओर से अनुभवी आर अश्विन करने आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद आर्या एक्राॅस जाकर एक शाॅट खेलते हैं, जो लाॅन्ग ऑफ की ओर हवा में चला जाता है।
इस दौरान बाउंड्री लाइनपर फील्डिंग कर रहे मुकेश चौधरी कैच को पकड़ लेते हैं, लेकिन उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू जाता है। इसके बाद अश्विन को विकेट मिलने की जगह आर्या को छक्का मिल जाता है। इस जीवनदान के समय प्रियांश 73 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने 103 रनों की शानदार पारी खेली।
BRILLIANT CENTURY FOR PRIYANSH ARYA 🇮🇳🤩
– 103(42) including 9 Sixes for PBKS ♥️
pic.twitter.com/748oh8WPKF— The Khel India (@TheKhelIndia) April 8, 2025
पंजाब ने चेन्नई के सामने जीत के लिए रखा 220 रनों का लक्ष्य
मैच की पहली पारी के बारे में आपको बताएं तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 219 रन बनाए। पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 42 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से कुल 103 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा शशांक सिंह ने 52* और मार्को यान्सेन 34* रनों की पारी खेल, टीम का स्कोर 200 के पार लगाया। हालांकि, आज श्रेयस अय्यर (9), मार्कस स्टोइनिस (4) और नेहल वढेरा (7) ने मिडिल ऑर्डर में निराश किया।
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो तेज गेंदबाज खलील अहमद को 2 सफलताएं मिली। इसके अलावा स्पिनर दिग्गज स्पिनर आर अश्वीन को 2 और पर्पल कैप होल्डर नूर अहमद को 1 विकेट मिला।
देखने लायक बात होगी कि क्या पंजाब किंग्स से मिले 220 रनों के टारगेट का चेन्नई सुपर किंग्स सफलतापूर्वक पीछा कर पाती है या नहीं?