Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: 3 खिलाड़ी जो इस साल जीत सकते हैं ऑरेंज कैप

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)
Shreyas Iyer Image Credit Twitter X

22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के जारी 18वें सीजन में अभी तक कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। अभी तक सभी 10 टीमों ने अपना एक-एक मैच खेल लिया है। इस दौरान कुछ टीमों ने जीत हासिल की, तो कुछ टीमों के हाथ निराशा लगी।

फिलहाल आईपीएल के पांच मैच खेले जा चुके हैं, और इस दौरान टीम के लिए कुछ खिलाड़ी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। अभी तक पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें से तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है। इसे देखकर लग रहा है कि बल्लेबाज इस बार भी खेल पर हावी रहने वाले हैं।

खैर, आज इस खबर में हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल आईपीएल ऑरेंज कैप जीत सकते हैं। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

1. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं, और गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में पांच चौके और 9 छक्कों की मदद से 97* रनों की शानदार पारी खेली थी।

अय्यर की इस पारी के देखकर लग रहा है कि वह इस साल ऑरेंज कैप जीत सकते हैं। साथ ही बता दें कि आईपीएल में खेलने से पहले अय्यर ने चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में टीम इंडिया के लिए खेले गए पांच मैचों में 48.60 की औसत और 79.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 243 रन बनाए थे।

2. साई सुदर्शन

हमारी सूची में जो दूसरा नाम है वो है साई सुदर्शन का। पिछले सीजन की तरह उन्होंने इस सीजन भी कमाल की शुरुआत की है। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। सुदर्शन बल्लेबाजी करते हुए शानदार टच में नजर आ रहे थे।

तो वहीं, आईपीएल के पिछले कमाल के सीजन के बाद, उन्होंने तमिलानाडु प्रीमियर लीग 2024 में 123* रनों की कमाल की पारी खेली थी। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में 150.63 के स्ट्राइक रेट से कुल 238 रन बनाए थे। इस साल वह भी ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।

3. ईशान किशन

जारी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले गए ओपनिंग मैच में 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार टच में नजर आया था। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किशन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाते हुए, 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106* रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी। किशन की यह पारी देखकर लग रहा था कि इस सीजन उनके बल्ले से काफी रन निकलने वाले हैं, और वह ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।

আরো ताजा खबर

RR vs CSK: मैच के दौरान कैसा रहेगा बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के पिच का मिजाज, जानें पूरी डिटेल्स यहां

CSK vs RR (Photo Source: BCCI/PL)आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट...

मुझे ऐसा लगता है कि…: इस खिलाड़ी को GT के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

Will Jacks And Aakash Chopra (Pic Source-X)पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी से एमआई...

SM Trends: 29 मार्च के IPL के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 29 Marchआईपीएल 2025 का शानदार मैच 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को रॉयल...

IPL 2025: आखिर क्यों DC जीत सकती है इस सीजन की ट्रॉफी? जाने यहां

Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)आईपीएल में ऐसी कई फ्रेंचाइजी है जो काफी सफल रही है और उन्होंने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को एक से ज्यादा बार अपने नाम किया...