Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: 17 वर्षीय Ayush Mhatre सीएसके में रुतुराज गायकवाड़ को करेंगे रिप्लेस, पढ़ें बड़ी खबर 

IPL 2025: 17 वर्षीय Ayush Mhatre सीएसके में रुतुराज गायकवाड़ को करेंगे रिप्लेस, पढ़ें बड़ी खबर 

Ayush mahtre (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी आयुष मातरे (Ayush Mhatre), पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में रुतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस करने वाले हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 से गायकवाड़ कोहनी में हल्के फैक्टर की वजह से बाहर हो चुके हैं। तो वहीं, क्रिकबज सूत्रों की मानें तो अब युवा खिलाड़ी आयुष मातरे सीएसके में गायकवाड़ को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

दूसरी ओर, आपको 17 वर्षीय आयुष मातरे के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने मुंबई के लिए 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.5 की औसत और 72.9 के स्ट्राइक रेट से कुल 504 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने खेले गए सात लिस्ट ए मैचों में 65.4 की औसत और 135.5 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 458 रन बनाए हैं। देखने लायक बात होगी कि गायकवाड़ को टीम में रिप्लेस करने वाले आयुष आगामी सीजन में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

आईपीएल में सीएसके का प्रदर्शन

खैर, जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने खबर लिखे जाने तक कुल 10 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई है, तो पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2 अंकों के साथ वह जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है।

तो वहीं, अब उसका सामना आज 14 अप्रैल, सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में सीएसके कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

আরো ताजा खबर

एमएस धोनी ने SRH के खिलाफ मैच में हासिल की खास उपलब्धि, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

MS Dhoni (Pic Source-X)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।...

26 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

CSK vs SRH (Photo Source: X)1) क्या होता अगर महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे होते इंडियन प्रीमियर लीग में...

SRH टीम अभी भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है: हेनरिक क्लासेन ने CSK के खिलाफ मैच से पहले दिया बड़ा बयान

Heinrich Klaasen (Pic Source-)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच आज यानी 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला जाना है। दोनों ही...

IPL 2025: KKR vs PBKS मैच के दौरान खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां

KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI)कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स दोनों ने आईपीएल 2025 में अब तक आठ-आठ मैच खेले हैं। जिसमें पंजाब ने पांच मैच जीते हैं, जबकि...