
Ayush mahtre (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी आयुष मातरे (Ayush Mhatre), पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में रुतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस करने वाले हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 से गायकवाड़ कोहनी में हल्के फैक्टर की वजह से बाहर हो चुके हैं। तो वहीं, क्रिकबज सूत्रों की मानें तो अब युवा खिलाड़ी आयुष मातरे सीएसके में गायकवाड़ को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
🚨 AYUSH MHATRE IN CSK. 🚨
– 17 year old Ayush Mhatre set to replace Ruturaj Gaikwad in CSK. (Cricbuzz). pic.twitter.com/lX55SIQBdd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
दूसरी ओर, आपको 17 वर्षीय आयुष मातरे के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने मुंबई के लिए 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.5 की औसत और 72.9 के स्ट्राइक रेट से कुल 504 रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने खेले गए सात लिस्ट ए मैचों में 65.4 की औसत और 135.5 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 458 रन बनाए हैं। देखने लायक बात होगी कि गायकवाड़ को टीम में रिप्लेस करने वाले आयुष आगामी सीजन में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
आईपीएल में सीएसके का प्रदर्शन
खैर, जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने खबर लिखे जाने तक कुल 10 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई है, तो पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2 अंकों के साथ वह जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है।
तो वहीं, अब उसका सामना आज 14 अप्रैल, सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में सीएसके कैसा प्रदर्शन करने वाली है?