BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: 13 साल की उम्र में करोड़पति बने Vaibhav Suryavanshi, राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम में किया शामिल

Vaibhav Suryavanshi (Photo Source: X)

IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल इतिहास में ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वैभव आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने भी Vaibhav Suryavanshi के लिए लगाई बोली

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। लेकिन अंत में राजस्थान ने बाजी मारी और उन्हें टीम में शामिल कर लिया। बता दें, 13 साल के युवा खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था।

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को बहुत बैक किया। आज यह दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और भारत के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। फ्रेंचाइजी वैभव सूर्यवंशी को भविष्य के लिए तैयार करेगी और 13 साल का यह खिलाड़ी आगे जाकर इंटरनेशनल स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकता है।

यहां देखें- IPL 2025 Auction Live Updates

बिहार में हुआ जन्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार में हुआ था। उन्होंने 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। उनके पिता ने घर पर ही प्रैक्टिस के लिए नेट लगवाया था। वैभव ने फिर समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया और इसके बाद पटना के जीसस एकेडमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली है।

जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ किया फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू

वैभव ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू इसी साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने 2 पारियों में 31 रन बनाए थे। वह बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। उन्होंने बिहार के लिए 5 मैचों की 10 पारियों में 100 रन बनाए हैं, उनका हाईएस्ट स्कोर 41 रन है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में ठोका शतक

हाल ही में अंडर-19 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव ने 58 गेंदों में शतक जड़ा था, जो भारत के अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 104 रन बनाए थे, जिसके बल पर भारत को जीत मिली थी।

Exit mobile version