
Gujarat Titans (Photo Source: IPL Official Website)
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। 2022 सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस पहला मुकाबला 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। हार्दिक पांड्या के टीम से जाने के बाद, युवा शुभमन गिल टीम की कमान संभाल रहे हैं।
आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस के पहले मैच से आइए आपको बताते हैं कि उनका अपने होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर प्रदर्शन कैसा है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कैसा है गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस ने, खबर लिखे जाने तक कुल 24 मैच अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले हैं। इस दौरान उसे 15 मैचों में जीत हासिल हुई है, तो 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
गुजरात टाइटंस (GT) का अपने घर पर IPL में प्रदर्शन
- कुल मैच खेले – 24
- मैच जीते – 15
- मैच हारे – 09
- टाई – 00
- कोई परिणाम नहीं – 00
आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस (GT) का फुल स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, गुरनूर ब्रार, अरशद खान, करीम जनत, जयंत यादव, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, निशांत सिंधु, मानव सुधार, अनुज रावत, कुलवंत खेजरोलिया