Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, स्टार प्लेयर हुआ फिट

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, स्टार प्लेयर हुआ फिट

SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस पर एक रिपोर्ट सामने आई है। साइड स्ट्रेन की समस्या से उबरने के बाद नीतीश आईपीएल की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। नीतीश ने बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं। फिजियो ने भी उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है।

नीतीश को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद की टीम ने छह करोड़ रुपए में बरकरार रखा था। उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी प्रभावित किया और मेलबर्न में चौथे टेस्ट में 114 रन की शानदार पारी भी खेली थी।

अब नीतीश रेड्डी जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ेंगे। उस टीम को अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। नीतीश ने पिछले सीजन 13 मैचों में 143 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। माना जा रहा है कि नीतीश जल्द से जल्द हैदराबाद टीम से जुड़ेंगे।

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और गत उपविजेता टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करेगी। पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी, लेकिन वहां उन्हें कोलकाता के खिलाफ हार मिली थी।

मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

हैदराबाद को जहां खुशखबरी मिली है, वहीं मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती दौर के मैचों से बाहर हो सकते हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

আরো ताजा खबर

DC vs RCB मैच के दौरान कैसा रहेगा दिल्ली की पिच और मौसम का हाल? पढ़े ये रिपोर्ट

Arun Jaitley Stadium (Image Credit- Twitter)आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच 27 अप्रैल को शाम 7ः30 बजे से...

IPL 2025, MI vs LSG Match Prediction: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

LSG vs MI (Photo Source: IPL)MI vs LSG Match Prediction: आईपीएल 2025 का 45वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना...

IPL 2025: MI vs LSG, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

LSG vs MI (Photo Source: Getty Images)मुंबई इंडियंस रविवार को अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला...

IPL 2025: DC vs RCB, मैच-46 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

RCB vs DC (Photo Source: Getty) आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना...