Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस अफ्रीकी प्लेयर की हुई एंट्री

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस अफ्रीकी प्लेयर की हुई एंट्री

SRH (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस सीजन की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी में बड़ा बदलाव हुआ है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम के सदस्य रहे वियान मुल्डर को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। मुल्डर को इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। ब्रायडन कार्स चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेलते हुए चोटिल हो गए थे।

मुल्डर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में भी खुद को रजिस्टर कराया था, लेकिन वहां वह अनसोल्ड रहे थे। ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 75 लाख था। इस तरह मुल्डर को उनके बेस प्राइस पर खरीदा गया है। वहीं ब्रायडन कार्स को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ में खरीदा था। ऐसे में फ्रेंचाइजी को सिर्फ 75 लाख में एक शानदार ऑलराउंडर मिल गया है।

साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं वियान मुल्डर

वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं। हाल ही में वह टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे। मुल्डर ने इस टूर्नामेंट में खास तौर से गेंदबाजी में सबको खूब प्रभावित किया था। सेमीफाइनल मुकाबले में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने महत्वपूर्ण एक विकेट हासिल किया था।

वहीं उनके करियर की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका की तरफ से अब तक कुल 11 टी20 मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा मुल्डर ने 18 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है और वह साथ में 25 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। अब देखना  दिलचस्प होगा कि मुल्डर को आगामी IPL सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कितने मैच खेलने का मौका मिलेगा।

SA20 में वियान मुल्डर ने किया था शानदार प्रदर्शन

SA20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्‍होंने 32 मैचों में 26.21 की औसत और 136.11 के स्‍ट्राइक रेट से 603 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं, वहीं नौ विकेट भी उनके नाम है। हाल ही में मुल्‍डर चैंपियंस ट्रॉफ़ी में साउथ अफ़्रीका का हिस्‍सा थे, जहां उनकी टीम को सेमीफ़ाइनल में न्‍यूज़ीलैंड से हार का सामना करना पड़ा।

আরো ताजा खबर

GT vs MI, Top 10 Memes: गुजरात टाइटंस बना मुंबई इंडियंस के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Gujarat Titans (Pic Source-X)आज यानी 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को गुजरात...

IPL 2025: साई सुदर्शन ने तूफानी पारी खेल गुजरात टाइटंस की जीत में निभाई अहम भूमिका, मुंबई इंडियंस को मिली करारी शिकस्त

Sai Sudharshan (Pic Source-X)आज यानी 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को गुजरात...

IPL 2025, GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर

GT vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से करारी शिकस्त दी। गुजरात ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी...

IPL 2025 Points Table: गुजरात ने जीत के बाद लगाई लंबी छलांग, लगातार दो हार से MI को हुआ भयंकर नुकसान

GT vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 में 29 मार्च के दिन का महामुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया। गुजरात ने इस मैच में...