
Shreyas Iyer (Pic Source-X)
IPL 2025 में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। हालांकि, इसके बावजूद कोलकाता ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया।
श्रेयस इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और कप्तान के तौर पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में सफल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि श्रेयस अय्यर आईपीएल में कप्तान के रूप में कितने सफल हैं।
कप्तान के रूप में कैसा है श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर के आईपीएल में कप्तान के रूप में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 70 मैचों में 38 में जीत दर्ज की है, जबकि 29 मैच हारे हैं। दो मैच टाई रहे हैं। वहीं एक मैच नो रिजल्ट रहा है। श्रेयस अय्यर ने कप्तान के रूप में आईपीएल में 69 पारियों में 33.79 की औसत से 1994 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 129.14 के स्ट्राइक रेट से जड़े हैं। श्रेयस अय्यर के नाम 13 अर्धशतक भी है।
मजबूत दिख रही है पंजाब किंग्स की टीम
पंजाब किंग्स 2025 संस्करण के लिए कागज पर काफी मजबूत दिख रही है और उनके खिलाफ किसी भी टीम को जीतना इतना आसान नहीं है। टीम का बल्लेबाजी लाइनअप भी काफी मजबूत दिख रहा है और उनका गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी धाकड़ है। टीम के पास विस्फोटक और टैलेंटेड ऑलराउंडर भी है।
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड– श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे