
KKR (Photo Source: IPL/BCCI)
कुछ ही दिनों पहले साऊदी अरब के जेद्दा के IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके आने के बाद से फैंस अब तक ये सोच रहे थे कि फ्रेंचाइजी अब अय्यर को ही कप्तान नियुक्त रहेगी। लेकिन फ्रेंचाइजी और मैनेजमेंट कुछ अलग ही प्लानिंग कर रही है।
आगामी सीजन में केकेआर की कप्तानी वेंकटेश अय्यर को नहीं, बल्कि डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदे गए खिलाड़ी को मिल सकती है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं। मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान रहाणे इस समय केकेआर के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं।
श्रेयस अय्यर पिछले सीजन टीम के कप्तान थे, लेकिन केकेआर ने 2025 के लिए ना तो श्रेयस को रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में खरीदा। टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने 1.5 करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा था। रहाणे इससे पहले भी केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं।
Ajinkya Rahane होंगे KKR के अगले कप्तान
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हां, फिलहाल यह 90% तय है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान होंगे। उन्हें केकेआर ने खास तौर पर कप्तानी के लिए उपयुक्त विकल्प के तौर पर खरीदा था।” केकेआर का यह कदम बहुत ही आश्चर्यजनक है, क्योंकि वेंकटेश को आईपीएल 2025 में टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था, क्योंकि वह टीम को समझते हैं, जहां उन्होंने चार साल बिताए हैं और मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए वे फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ भी काम कर चुके हैं।
वहीं मेगा ऑक्शन के बाद श्रेयस अय्यर ने भी केकेआर की कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है, लेकिन नेतृत्व का मतलब ऐसा माहौल बनाना है, जहां हर किसी को लगे कि वह इस टीम के लिए खेल सकता है और योगदान दे सकता है। अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है, तो मैं इसे करने में बहुत खुश होऊंगा।”
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

