
Suryakumar Yadav and Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)
आईपीएल 2025 का शानदार मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच टीम हार चुकी है। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दूसरा वह हारे हैं।
दोनों ही टीमों के पास ऐसे कई धाकड़ बल्लेबाज हैं जो आगामी मैच में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो वह अभी तक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं।
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ
रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह मैच में 27.50 के औसत और 142.24 के स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक भी बनाया है। लखनऊ के खिलाफ धाकड़ सलामी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 68 रन का रहा है।
रोहित शर्मा की बात की जाए तो वह अभी तक आईपीएल 2025 में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। हालांकि लखनऊ के खिलाफ वह बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।
LSG के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उन्होंने छह पारी में 15.67 के औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 94 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 37 रन का रहा है। भले ही अभी तक सूर्यकुमार यादव लखनऊ के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी ना कर पाए हो लेकिन आगामी मैच में उन्हें मैच विनिंग पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 27* रन की तूफानी पारी खेली थी। वह अब अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके हैं और लखनऊ के खिलाफ उन्हें विस्फोटक पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।
LSG vs MI मैच की संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स
मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/उपकप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी ,शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई
मुंबई इंडियंस
रयान रिकल्टन, रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्याकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिशेल सैंट्नर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार