Andre Russell and Shreyas Iyer
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा चौंकाने वाला फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गत चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज करने जा रही है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर के साथ कई मीटिंग की, लेकिन सहमति नहीं बन सकी।
इससे पहले चर्चाएं थीं कि भारतीय बल्लेबाज दो अन्य फ्रेंचाइजी से संपर्क में थे, ताकि बेहतर डील हासिल कर पाए। रसेल के बाहर जाने की बातें पिछले कुछ दिनों में हुई हैं। इससे पहले ऐसी उम्मीद थी कि वो फ्रेंचाइजी के पहले रिटेंशन होंगे। हालांकि, ऑलराउंडर ने फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला किया।
वहीं माना जा रहा है कि केकेआर मैनेजमेंट उन्हें सेटअप में फिर से लाने के लिए नीलामी में राइट टू कार्ड का इस्तेमाल करेगी। इस बीच KKR रिंकू सिंह, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को कैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करने के लिए तैयार है।
2024 में केकेआर ने जीता खिताब
सुनील नारायण को आईपीएल 2022 से पहले केवल 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था और 2024 में टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए। केकेआर ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था।
दूसरी तरफ रिंकू सिंह ने केकेआर के साथ एक अलग कनेक्शन और फैन बेस बना लिया है। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम के लिए 46 आईपीएल मैचों में 143.33 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं। अगर रसेल बाहर हो जाते हैं, तो रिंकू सिंह ही फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे।
वहीं वरुण चक्रवर्ती पिछले कुछ सालों में केकेआर के ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। उन्होंने 2021 आईपीएल में टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की। वहीं पिछले दो संस्करण में वरुण ने 29 मैचों में 41 विकेट झटके हैं। 2024 सीजन में वह दूसरे लीडिंग विकेट टेकर रहे। अनकैप्ड कैटेगरी में केकेआर हर्षित राणा को रिटेन करेगी और रमनदीप सिंह के साथ बातचीत चल रही है।