Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: ये खिलाड़ी आगामी सीजन में CSK के लिए बन सकते हैं स्टार परफॉर्मर

IPL 2025: ये खिलाड़ी आगामी सीजन में CSK के लिए बन सकते हैं स्टार परफॉर्मर

CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

क्रिकेट जगत अब बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। टूर्नामेंट 22 मार्च, 2025 को शुरू होगा, सीरीज के पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक सीएसके अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च 2025 को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करेगी।

अपनी स्थिरता और मजबूत कोर के लिए जानी जाने वाली रुतुराज गायकवाड़ की टीम आईपीएल में एक प्रमुख ताकत रही है, उनकी टीम ने पांच बार ट्रॉफी जीती है। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्टार प्लेयर साबित हो सकते हैं। वो खिलाड़ी कौन से हैं आइए हम आपको बताते हैं।

1) MS Dhoni (एमएस धोनी)

43 साल की उम्र में भी एमएस धोनी भारत और सीएसके के दिल और आत्मा बने हुए हैं। उनकी मौजूदगी, उनका रवैया और फिनिशिंग टच आज भी प्रशंसकों को आकर्षित करती हैं। आईपीएल 2024 में कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बावजूद, टीम पर धोनी का प्रभाव और उनका बेजोड़ कनेक्शन उन्हें टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण बनाता है। हर आईपीएल सीजन संभवतः उनका आखिरी सीजन माना जाता है, इसलिए फैंस इस दिग्गज को एक्शन में देखने के लिए स्टेडियमों में उमड़ पड़ते हैं। अपने तेज क्रिकेटिंग दिमाग और विस्फोटक फिनिशिंग से खेल को पलटने की एमएस धोनी की क्षमता देखने लायक है।

2) Ruturaj Gaikwad (रुतुराज गायकवाड़)

रुतुराज गायकवाड़ ने न केवल खुद को CSK की बल्लेबाजी का मेन पिलर बनाया है, बल्कि एक चतुर कप्तान के रूप में भी खुद को भी स्थापित किया है। स्टाइलिश दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने लगातार टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें क्लासिकल स्ट्रोक प्ले को आधुनिक आक्रामकता के साथ मिलाया गया है। उनका शांत स्वभाव और पारी को संभालने की क्षमता उन्हें CSK के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है। बल्लेबाजी लाइनअप में बढ़ी हुई भूमिका के साथ, आईपीएल 2025 गायकवाड़ और CSK के लिए एक और निर्णायक सीजन हो सकता है।

3) Noor Ahmed (नूर अहमद)

नूर अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ में खरीदा था। चेन्नई की धीमी पिच पर वो रुतुराज गायकवाड़ के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। नूर अहमद पिछले दो साल से गुजरात के लिए खेल रहे थे. पिछले साल उन्होंने 10 मैचों में 8 विकेट चटकाए, तो साल 2023 में नूर अहमद ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे. नूर अभी तक खेले 23 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं। इस साल भी चेन्नई उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।

আরো ताजा खबर

अपनी पुरानी टीम के खिलाड़ियों से मिलकर काफी खुश नजर आए केएल राहुल, सबसे ज्यादा बात रवि बिश्नोई से की

(Image Credit- Instagram) एक समय था IPL में जब केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी किया करते थे, लेकिन टीम उनकी कप्तानी में खिताब नहीं जीत पाई। दूसरी ओर...

OTD: आज के ही दिन सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकला था शारजाह में ‘रेतीला तूफान’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी खास पारी 

IND vs AUS (Image Credit- Twitter X) आज के ही दिन साल 1998 में महान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकली थी कमाल की पारी, जिसे देख पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम...

अमित मिश्रा की पत्नी ने ठोका अपने पति पर केस, पूर्व क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप

Amit Mishra. (Photo Source: EMMANUEL DUNAND/AFP via Getty Images) भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्‍नी गरिमा तिवारी ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप...

IPL 2025: SRH vs MI, मैच-41 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

MI vs SRH (Photo Source: BCCI) आईपीएल 2025 का 41वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।...