BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: युवराज सिंह को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी, आशीष नेहरा छोड़ सकते हैं फ्रेंचाइजी

IPL 2025 युवराज सिंह को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी आशीष नेहरा छोड़ सकते हैं फ्रेंचाइजी

IPL 2025 युवराज सिंह को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी आशीष नेहरा छोड़ सकते हैं फ्रेंचाइजी

Gujarat Titans and Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम के हेड कोच आशीष नेहरा और सपोर्ट स्टाफ में शामिल विक्रम सोलंकी टीम का साथ छोड़ सकते हैं। साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

इस मीडिया रिपोर्टस में हुआ खुलासा

बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले अगर न्यूज 18 के साहिल मल्होत्रा की कुछ इनसाउड रिपोर्ट्स की माने तो फ्रेंचाइजी, मैनेजमेंट में शामिल आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी से किनारा कर सकती है। इसके अलावा एक बार की आईपीएल चैंपियन टीम में युवराज की हेड कोच या मेंटर में से किसी एक पद पर नियुक्ति हो सकती है।

हालांकि, अभी तक इसको लेकर गुजरात टाइंटस फ्रेंजाइजी ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन ज्यादातर मीडिया रिपोर्टस सच ही साबित होती है। तो ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि पूर्व टी20 और वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर युवराज आगामी सीजन में टीम के लीडरशिप ग्रुप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

साथ ही आपको बता दें कि युवराज सिंह ने अभी तक आईपीएल के साथ किसी भी टीम के साथ कोचिंग की भूमिका में काम नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने पंजाब के कुछ खिलाड़ियों के लिए मेंटर की भूमिका में काम किया है, जिसमें अभिषेक शर्मा का नाम उल्लेखनीय है।

IPL 2024 ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी जीटी

दूसरी ओर, आपको गत आईपीएल सीजन में गुजरात टाइंटस के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो हार्दिक पांड्या के टीम से जाने के बाद युवा शुभमन गिल की कप्तानी में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। टीम ने खेले गए 14 मैचों में से 5 मैचों में ही जीत हासिल की थी, और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

Exit mobile version