
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कोई भी खरीददार नहीं मिला था। लेकिन इस खिलाड़ी ने आज 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, जारी आईपीएल के चौथे मैच में कमाल की गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं।
बता दें कि विशाखापत्तनम के ACA-VDCA में खेले जा रहे इस मुकाबले में जब दिल्ली कैपिटल्स, एलएसजी से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके गए पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए।
ठाकुर के खिलाफ पहले ओवर में डीसी की ओर से पहले जैक फ्रेजर मैगर्क (1) और उसके बाद विकेटकीपर अभिषेक पोरेल (0) कैच आउट होकर सस्ते में पवेलियन लौटे। शार्दुल ने पहले ही ओवर में दो झटककर, अपनी उपयोगिता साबित की है।
तो वहीं, शार्दुल ठाकुर द्वारा पहले ओवर में की गई शानदार गेंदबाजी की वीडियो को, आईपीएल टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है, जिसपर फैंस शार्दुल के शानदार कमबैक का अलाप राग रहे हैं।
देखें किस तरह शार्दुल ठाकुर ने झटके दो विकेट
Welcome back, LORD SHARDUL!
Top start for #LSG as #ShardulThakur picks up back-to-back wickets in the first over!
Watch LIVE action: https://t.co/mQP5SyTHlW#IPLonJioStar
#DCvLSG | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/2u73nvJAYN
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 24, 2025