Jitesh Sharma (Photo Source: Twitter)
इस महीने की 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन देखने को मिला था। इस मेगा ऑक्शन में शामिल सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 120 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 383 करोड़ रुपए खर्च किए।
इस ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बिकने वाले पहले खिलाड़ी थे। अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा। तो वहीं इस ऑक्शन में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को 27 करोड़ की भारी-भरकम राशि में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था। तो वहीं श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा।
हालांकि, इस मेगा ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने सैलरी बढ़ोत्तरी प्रतिशत के मामले में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि इस ऑक्शन में जितेश ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा था, लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में उनकी सैलरी 20 लाख रुपए थी और वह पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
लेकिन इस मेगा ऑक्शन में जितेश को आईपीएल 2016 सीजन की उपविजेता राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को 11 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा। तो यह जितेश की आईपीएल सैलरी में 5500 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है। यह बढ़ोत्तरी अभी तक किसी भी आईपीएल खिलाड़ी की सैलरी में देखने को नहीं मिली है।
IPL 2025 में आरसीबी में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे जितेश
बता दें कि आईपीएल 2022 में जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। तो वहीं इसके अगले दो वर्षों में खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 163 और 156 का रहा। हालांकि, आईपीएल 2024 खिलाड़ी के लिए भूलने वाला रहा। पिछले सीजन वह 131 के मामूली स्ट्राइक रेट से कुल 187 रन ही बना पाए थे। तो वहीं आरसीबी ने दिनेश कार्तिक के रिटायर होने के बाद, जितेश को टीम में एक फिनिशर के तौर पर शामिल किया है।