Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025 में BCCI को हो सकता है करोड़ों का नुकसान, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

IPL 2025 में BCCI को हो सकता है करोड़ों का नुकसान, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

IPL 2025 में BCCI को हो सकता है करोड़ों का नुकसान, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

IPL Trophy (Image Credit- Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले सरकार ने आईपीएल आयोजकों से सभी तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को लिखे पत्र में कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी भारत के युवाओं के लिए आदर्श हैं। उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार के तंबाकू या शराब के विज्ञापन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

IPL 2025 में नहीं दिखेगा तंबाकू और अल्कोहल का एड

बता दें कि सरकार जिस के विज्ञापन को बैन करने की मांग कर रहा है उससे इंडियन प्रीमियर लीग को मोटी कमाई होती है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से बीसीसीआई और आईपीएल बोर्ड को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि डीजीएचएस अतुल गोयल ने आईपीएल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल को एक पत्र लिखा है, जिसमें सभी आयोजनों के साथ-साथ संबद्ध खेल सुविधाओं में तंबाकू और शराब उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया गया है।

गोयल ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना क्रिकेटरों का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा, ‘स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट खिलाड़ी युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं जबकि आईपीएल देश का सबसे बड़ा खेल मंच है। सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सरकार की स्वास्थ्य पहल का समर्थन करना सामाजिक और नैतिक दायित्व है।’

आईपीएल 2025 सीजन शनिवार, 22 मार्च को शुरू होगा, जिसमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम आमने-सामने होगी। केकेआर ने 2024 सीजन के फ़ाइनल में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती। वहीं  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने इस लीग में सबसे ज्यादा पांच बार खिताब अपने नाम किया है।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version