BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“IPL 2025 में विराट ही करेंगे RCB की कप्तानी”- ABD के बाद इस भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli & Dinesh Karthik (Photo Source: BCCI/IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था और अभी तक फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान के नाम का ऐलान भी नहीं किया है। अब ऐसे में फैंस के मन एक ही सवाल है कि, IPL 2025 में टीम की कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर संशय बरकरार है। हालांकि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली आरसीबी के कप्तान होंगे।

IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वॉड के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा कि उनके पास कप्तानी के लिए विराट के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। कुछ ही दिनों पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान  एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की थी कि विराट कोहली अगले साल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। विराट कोहली ने 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी।

Virat Kohli को लेकर आर अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी

अब आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ”पूरी संभावना है कि विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे। मुझे ऐसा ही लग रहा है क्योंकि वे कप्तान के लिए नहीं गए। अगर वह किसी के साथ नहीं गए तो मुझे बतौर कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई नहीं दिख रहा।”

RCB की ऑक्शन को लेकर स्पिनर ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि उनका ऑक्शन बहुत शानदार रहा। कई टीमों अपने पर्स में कई करोड़ों रुपये लेकर आई थी। वे तेजी से खर्च कर रहे थे लेकिन आरसीबी ने काफी पैसे होने के बाद भी इंतजार किया। किसकी जरूरत है, वे ही हैं जिनकी मुझे जरूरत है। मेरी पूरी टीम महत्वपूर्ण है। मेरे 12 या 14 लोग महत्वपूर्ण हैं।

आपको बता दें कि, जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने टिम डेविड, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। अब देखना ये होगा कि आगामी सीजन में उनकी किस प्लेइंग XI के साथ उतरती है और क्या वो उन्हें उनका पहला खिताब दिला पाते हैं या नहीं।

Exit mobile version