Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 में भी दहाड़ने के लिए तैयार हैं ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी, आंकड़ों पर डालिए नजर

Travis Head & Abhishek Sharma (Photo Source: X)

IPL के 18वें सीजन का आगाज होने में अब कुछ दिनों का वक्त बाकी है। सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पिछले सीजन की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने खूब तबाही मचाई थी। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च टोटल (287-3) बनाया। टीम आगामी सीजन में भी धुआंधार बल्लेबाजी करना चाहेगी।

आईपीएल 2025 में भी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएगी, पिछले सीजन दोनों ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थी। हेड ने 15 पारियों में 40.50 की औसत, 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। जबकि, अभिषेक ने 16 पारियों में 32.26 की औसत, 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे।

ओपनिंग जोड़ी के तौर पर ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन-

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अब तक सनराइदर्स हैदराबाद के लिए 15 मैचों में ओपनिंग की है, जिनमें उन्होंने 49.35 की औसत से 691 रन बनाए हैं। दोनों के बीच अब तक तीन बार शतकीय साझेदारी हुई है।

  • 15 – पारी
    691 – रन
    167* – हाईएस्ट स्कोर
    49.35 – औसत
    3 – शतक
    2 – अर्धशतक

आईपीएल में दोनों बल्लेबाजों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर डालें नजर-

ट्रैविस हेड ने अब तक 25 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 36.76 की औसत, 173.88 की स्ट्राइक रेट से 772 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 63 आईपीएल मैचों में 25.48 की औसत, 155.13 की स्ट्राइक रेट से 1376 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। अभिषेक ने साथ ही 8.64 की इकॉनमी से 11 विकेट भी लिए हैं।

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड-

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद ऋषभ पंत ने बनाया बेतुका बहाना, जानें क्या कहा

Rishabh Pant (Photo Source: X)ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके लापरवाह शॉट्स के कारण 18वें सीजन के अब तक तीन मैचों में वे...

2 अप्रैल, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

LSG vs PBKS (Pic Source-X)1) IPL 2025: प्रभसिमरन सिंह की विस्फोटक पारी रही LSG vs PBKS मैच का टर्निंग पॉइंट आज यानी 1 अप्रैल को आईपीएल 2025 का शानदार मैच लखनऊ...

VIDEO: दिग्वेश राठी की शर्मनाक हरकत, प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद कर दिया ऐसा इशारा, अंपायर ने फिर…

Priyansh Arya & Digvesh Rathi (Photo Source: X) आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ ने पहले बैटिंग कर...

LSG vs PBKS, Top 10 Memes: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Shreyas Iyer (Pic Source-X) आज यानी 1 अप्रैल को आईपीएल 2025 का शानदार मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।...