Travis Head & Abhishek Sharma (Photo Source: X)
IPL के 18वें सीजन का आगाज होने में अब कुछ दिनों का वक्त बाकी है। सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पिछले सीजन की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने खूब तबाही मचाई थी। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च टोटल (287-3) बनाया। टीम आगामी सीजन में भी धुआंधार बल्लेबाजी करना चाहेगी।
आईपीएल 2025 में भी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएगी, पिछले सीजन दोनों ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थी। हेड ने 15 पारियों में 40.50 की औसत, 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। जबकि, अभिषेक ने 16 पारियों में 32.26 की औसत, 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे।
ओपनिंग जोड़ी के तौर पर ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन-
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अब तक सनराइदर्स हैदराबाद के लिए 15 मैचों में ओपनिंग की है, जिनमें उन्होंने 49.35 की औसत से 691 रन बनाए हैं। दोनों के बीच अब तक तीन बार शतकीय साझेदारी हुई है।
- 15 – पारी
691 – रन
167* – हाईएस्ट स्कोर
49.35 – औसत
3 – शतक
2 – अर्धशतक
आईपीएल में दोनों बल्लेबाजों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर डालें नजर-
ट्रैविस हेड ने अब तक 25 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 36.76 की औसत, 173.88 की स्ट्राइक रेट से 772 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 63 आईपीएल मैचों में 25.48 की औसत, 155.13 की स्ट्राइक रेट से 1376 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। अभिषेक ने साथ ही 8.64 की इकॉनमी से 11 विकेट भी लिए हैं।
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड-
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी