Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
बैन के कारण हार्दिक पांड्या MI टीम से IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, वहीं उस मैच में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी। लेकिन अब हार्दिक 22 गजब पर अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार है, जिसे लेकर उन्होंने एक खास रील वीडियो भी शेयर की है सोशल मीडिया पर।
अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैच खेलेंगे हार्दिक पांड्या
जी हां, हार्दिक पांड्या 29 मार्च को अपनी पुरानी टीम यानी की गुजरात के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे, जहां ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। दो साल तक हार्दिक ने इस टीम की कप्तानी की थी, इस दौरान दोनों बार गुजरात टीम ने फाइनल मैच खेला था और एक बार खिताब भी जीता था। लेकिन उसके बाद अचानक हार्दिक मुंबई टीम में आ गए, जहां उन्होंने साल 2024 में फ्लॉप कप्तानी की थी।
हार्दिक पांड्या 22 गज पर अपना जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं
*गुजरात के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला मैच खेलेंगे MI के कप्तान हार्दिक।
*मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने एक खास रील वीडियो शेयर की है, दिखे काफी उत्साहित।
*रील में फैन्स को ऑटोग्राफ देने के अलावा अभ्यास और टीम से बात करने की क्लिप शामिल है।
*साथ ही इस दौरान उन्होंने नेट्स में लगाए एक के बाद एक कई सारे कड़क शॉट्स भी।
एक नजर डालते हैं हार्दिक पांड्या की नई रील पर
सिराज के साथ रोहित और तिलक वर्मा की तस्वीर
हार्दिक को अब मिल रहा है फैन्स का काफी सारा प्यार
जी हां, साल IPL 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या को हद से ज्यादा ट्रोल किया गया था, मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स इस खिलाड़ी को गालियां देने में लगे थे। साथ ही MI टीम का प्रदर्शन भी उस सीजन सुपर फ्लॉप रहा था, उसके कारण भी फैन्स निराश थे। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ने दमदार प्रदर्शन किया, वैसे फैन्स का गुस्सा प्यार में बदल गया और अब इस ऑलराउंडर को काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है सभी से। साथ ही देखना ये भी अहम होगा की इस सीजन हार्दिक की कप्तानी और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।