
Quinton De Kock (Pic Source-X)
इस समय आईपीएल 2025 का शानदार मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन टीम इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का विकेट लिया। रियान पराग ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन वह 25 रन बनाकर आउट हो गए।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के खिलाफ तीन छक्के जड़े। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की पारी के आठवें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रियान पराग अपना विकेट खो बैठे। रियान पराग का कैच विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन तरीके से पकड़ा। यह कैच काफी मुश्किल था लेकिन क्विंटन डी कॉक ने इसे काफी आसानी से पकड़ लिया।
यह रही वीडियो:
Spinners casting their magic
First Varun Chakravarthy and then Moeen Ali
Updates
https://t.co/lGpYvw7zTj#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/EfWc2iLVIx
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
दोनों ही टीम इस मैच को जरूर जीतना चाहेगी
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्हें आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और इसी वजह से टीम हार गई।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम को आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था। अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है। फिलहाल इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 29 रन बनाए जबकि संजू सैमसन 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने 33 रन का योगदान दिया है।