Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: फैन का सपना हुआ पूरा, मैदान पर आकर रियान पराग के छूए पैर

IPL 2025: फैन का सपना हुआ पूरा, मैदान पर आकर रियान पराग के छूए पैर

Riyan Parag (Pic Source-X)

इस समय राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाया।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दौरान जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग गेंदबाजी कर रहे थे, तब एक फैन ग्राउंड पर आ गया। फैन काफी खुश था और उसने रियान पराग के पैर छुए। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी यह देखकर खुश हो गए और उन्होंने तुरंत ही फैन को मैदान से बाहर जाने को कहा। इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 152 रन बनाने

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके जड़े। रियान पराग की बात की जाए तो उन्हें शुरुआत तो मिली, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने इस मैच में 25 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रियान पराग ने तीन छक्के जड़े। संजू सैमसन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए।

यशस्वी जायसवाल ने 29 रन की पारी खेली, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 16 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। टीम की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट स्पेंसर जॉनसन ने लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 152 रन बनाने है। टीम अभी तक काफी अच्छी स्थिति में है और वह इस मैच को अपने नाम आसानी से करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो टीम के गेंदबाजों को अब यहां से घातक गेंदबाजी करनी होगी। दोनों ही टीमें अपना पहला आईपीएल 2025 का मैच हार चुकी है।

আরো ताजा खबर

बैन लगने के बाद भी नहीं सुधरे हार्दिक पांड्या, फिर से की दोहराई पुरानी गलती, लगा जुर्माना

Hardik Pandya (Photo Source: Getty)पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में...

MI vs KKR Head to Head Records: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की...

IPL 2025: क्या MI और CSK इस बार प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाएंगे?

Mumbai Indians & CSK (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद...

MI vs KKR मैच के लिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, जानें यहां

MI vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मैच मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला...