

इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में आईपीएल 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच टीम हार चुकी है।
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। दोनों टीमों की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टीम में समीर रिजवी की वापसी हुई है। समीर रिजवी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में भाग ले चुके हैं। फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने भी अपनी प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे की टीम में वापसी हुई है। उन्हें धाकड़ ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। यही नहीं इस मैच में राहुल त्रिपाठी भी भाग नहीं ले रहे हैं और उनकी जगह शानदार तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को शामिल किया गया है। राहुल त्रिपाठी अभी तक के सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
मुकेश चौधरी का यह सीजन का पहला मैच है और वह इसमें शानदार गेंदबाजी करने को देखेंगे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तब आप डालना चाहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं है। हालांकि फॉर्म इस समय दिल्ली कैपिटल्स के साथ है।
यह रही चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI:
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI:
राचिन रविंद्र, देवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मातिशा पथिराना
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI:
जेक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा