Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: पता चल गया कौन करेगा हार्दिक पांड्या की गैर-मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कप्तानी, पढ़ें बड़ी खबर 

IPL 2025 पता चल गया कौन करेगा हार्दिक पांड्या की गैर-मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कप्तानी पढ़ें बड़ी खबर

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से 23 मार्च को होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच में मुंबई इंडियंस के रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनपर पिछले आईपीएल के दौरान आखिरी लीग मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा है। तो वहीं, अब पता चल गया है कि हार्दिक की गैर-मौजूदगी में कौन मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेगा।

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इसको लेकर मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की है।

हालांकि, टीम में रोहित शर्मा और मिचेल सेंटनर के रूप में दो और विकल्प थे, लेकिन मुंबई मैनेजमेंट ने भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

देखें मुंबई इंडियंस का यह ट्वीट

तो वहीं, सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले के लिए कप्तान बनाए जाने को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा- स्काई (सूर्यकुमार यादव) ने पिछले कुछ सालों में बहुत रन बनाए हैं। मेरे हिसाब से वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह भारत और मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित हुए हैं।

दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव के कप्तानी रिकाॅर्ड्स के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने कुल 39 मैचों में टीम की कप्तानी की है। इस दौरान उन्हें 28 बार जीत मिली है, तो 10 बार टीम को हार का भी सामना करना पड़ा है। सीएसके के खिलाफ 23 मार्च को सूर्या का आईपीएल में बतौर कप्तान यह 40वां मैच होने वाला है।

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, नमन धीर, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), बेवन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, मिशेल सेंटनर, विल जैक, अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, सत्यनारायण राजू।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: PBKS vs CSK मैच के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

PBKS vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेला जाना है। यह मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय...

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी 

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि आज 7...

हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था, गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

(Image Credit-Instagram)इस बार सभी को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस टीम ने सभी की उम्मीदों पर आसानी से पानी फेर दिया। जहां...

किस्मत का खेल! आईपीएल से हुए थे हैरी ब्रूक बैन, अब इंग्लिश टीम की संभालेंगे कमान

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल चुका है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने अचानक कप्तानी...