Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से 23 मार्च को होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच में मुंबई इंडियंस के रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनपर पिछले आईपीएल के दौरान आखिरी लीग मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा है। तो वहीं, अब पता चल गया है कि हार्दिक की गैर-मौजूदगी में कौन मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेगा।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इसको लेकर मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की है।
हालांकि, टीम में रोहित शर्मा और मिचेल सेंटनर के रूप में दो और विकल्प थे, लेकिन मुंबई मैनेजमेंट ने भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
देखें मुंबई इंडियंस का यह ट्वीट
🚨 𝐇𝐚𝐫𝐝𝐢𝐤 𝐚𝐧𝐝 𝐌𝐚𝐡𝐞𝐥𝐚 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐚𝐫𝐫𝐢𝐯𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐞-𝐬𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧 𝐏𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐧𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐜𝐞 🚨
Stay tuned for all updates here ➡️ https://t.co/hjq62ItHrf#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2025
तो वहीं, सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले के लिए कप्तान बनाए जाने को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा- स्काई (सूर्यकुमार यादव) ने पिछले कुछ सालों में बहुत रन बनाए हैं। मेरे हिसाब से वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह भारत और मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित हुए हैं।
दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव के कप्तानी रिकाॅर्ड्स के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने कुल 39 मैचों में टीम की कप्तानी की है। इस दौरान उन्हें 28 बार जीत मिली है, तो 10 बार टीम को हार का भी सामना करना पड़ा है। सीएसके के खिलाफ 23 मार्च को सूर्या का आईपीएल में बतौर कप्तान यह 40वां मैच होने वाला है।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, नमन धीर, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), बेवन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, मिशेल सेंटनर, विल जैक, अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, सत्यनारायण राजू।