Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं ऋषभ पंत, आंकड़े दे रहे गवाही

Rishabh Pant (Photo Source: BCCI/IPL)
Rishabh Pant Photo Source BCCIIPL

आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मैच 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार लखनऊ की कमान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में LSG को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अपने दूसरे मैच में लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

लखनऊ के इन दोनों ही मुकाबलों में ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर सके। वह दिल्ली के खिलाफ शून्य पर आउट हुए, जबकि हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में 15 रन बनाए। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ उनसे टीम को एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी। पंजाब किंग्स के खिलाफ ऋषभ पंत के आंकड़ों की बात करें तो वे काफी खराब रहे हैं।

ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 14 मैच की 13 पारियों में 16.50 की बेहद खराब औसत और 121.47 के स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 39 रन रहा है। वह अब तक पंजाब किंग्स के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं।

यहां देखें पंजाब के खिलाफ ऋषभ पंत का प्रदर्शन

  • 14 – मैच
  • 13 – पारी
  • 198 – रन
  • 16.50 – औसत
  • 121.47 – स्ट्राइक रेट
  • 39 -सर्वोच्च स्कोर

बात करें हेड टू हेड की तो, अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ एक मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। PBKS ने 2023 में LSG के खिलाफ एकमात्र जीत हासिल की थी। अब दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी।

मैच के लिए दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

पंजाब किंग्स:

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जायंट्स:

मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और प्रिंस यादव।

 

আরো ताजा खबर

IPL 2025: PBKS vs CSK मैच के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

PBKS vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेला जाना है। यह मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय...

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी 

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि आज 7...

हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था, गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

(Image Credit-Instagram)इस बार सभी को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस टीम ने सभी की उम्मीदों पर आसानी से पानी फेर दिया। जहां...

किस्मत का खेल! आईपीएल से हुए थे हैरी ब्रूक बैन, अब इंग्लिश टीम की संभालेंगे कमान

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल चुका है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने अचानक कप्तानी...