
Rashid Khan (Image Credit- Twitter X)
अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने जारी आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए पांचवें मैच में एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस मैच में जैसी ही राशिद ने एक विकेट अपने नाम किया, तो उन्होंने इतिहास रच दिया है।
मुकाबले में राशिद ने गुजरात टाइटंस की ओर से जैसे ही पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्या (47) का विकेट लिया, तो उन्होंने इस खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि यह राशिद का आईपीएल में 150वां विकेट था, और वह आईपीएल इतिहास में 150 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद खान ने 150 विकेट पूरा करने के लिए 122 पारियों का इस्तेमाल किया। तो वहीं, राशिद से पहले युजवेंद्र चहल 118 और लसिथ मलिंगा 105 पारियों में 150 विकेट हासिल कर चुके हैं। बता दें कि राशिद ने साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था।
तो वहीं, 9 साल में उन्होंने खबर लिखे जाने तक खेले गए 122 मैचों में 22 की औसत और 6.87 की इकाॅनमी से कुल 150 विकेट हासिल किए हैं। वह आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज भी हैं।
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया
खैर, आपको अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बारे में जानकारी दें, तो पंजाब किंग्स ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 243 रन बनाए। पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने 97* रनों की शानदार पारी खेली।
इसके बाद, जब गुजरात इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 232 रन ही बना पाई। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 74 रनों की शानदार पारी खेली।