Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार की घातक गेंदबाजी रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

IPL 2025: डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार की घातक गेंदबाजी रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

Ashwani Kumar (Pic Source-X)

आज यानी 31 मार्च को आईपीएल 2025 का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया और टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की।

शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने इस मैच में दबाव बनाए रखा और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। कोलकाता की ओर से युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने इस मैच में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन की बेहतरीन पारी खेली।

इसके अलावा रमनदीप सिंह ने 22 रन का योगदान दिया, जबकि मनीष पांडे ने 19 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 17 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11 रन बनाए। सुनील नारायण अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि उपकप्तान वेंकटेश अय्यर तीन रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

मुंबई की ओर से डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार ने तीन ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके। अश्वनी कुमार ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। युवा तेज गेंदबाज ने नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया, जबकि रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रहल को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। उनकी घातक गेंदबाजी इस मैच का टर्निंग पॉइंट रही।

Ryan Rickelton ने खेली बहुमूल्य पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। हालांकि अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए। मेजबान की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज Ryan Rickelton ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 62* रन की मैच विनिंग पारी खेली।

अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 27* रन की आक्रामक पारी खेली। यह मुंबई इंडियंस की इस सीजन की पहली जीत है।

আরো ताजा खबर

एमएस धोनी ने SRH के खिलाफ मैच में हासिल की खास उपलब्धि, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

MS Dhoni (Pic Source-X)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।...

26 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

CSK vs SRH (Photo Source: X)1) क्या होता अगर महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे होते इंडियन प्रीमियर लीग में...

SRH टीम अभी भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है: हेनरिक क्लासेन ने CSK के खिलाफ मैच से पहले दिया बड़ा बयान

Heinrich Klaasen (Pic Source-)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच आज यानी 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला जाना है। दोनों ही...

IPL 2025: KKR vs PBKS मैच के दौरान खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां

KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI)कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स दोनों ने आईपीएल 2025 में अब तक आठ-आठ मैच खेले हैं। जिसमें पंजाब ने पांच मैच जीते हैं, जबकि...