
Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)
आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा, पहला मैच गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस साल 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे।
क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस लीग में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी। पहले ही मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली ने लीग की तैयारी शुरू कर दी है। वह पहले सीजन से ही RCB का हिस्सा हैं।