
RCB (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL 2025 के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई।
बता दें, कि RCB ने पूरे 17 साल बाद चेन्नई को उनके होमग्राउंड चेपॉक पर हराया है। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने इतिहास रच दिया है। पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि मैच का टर्निंग पॉइट क्या रहा? जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स को हार झेलनी पड़ी।
जोश हेजलवुड के एक ओवर ने CSK को दी गहरी चोट
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने डाला था। उन्होंने दूसरी ही गेंद पर ओपनर राहुल त्रिपाठी को आउट किया। राहुल त्रिपाठी ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन मिड-विकेट पर तैनात फिल साल्ट ने एक आसान का कैच पकड़ लिया। त्रिपाठी 3 गेंदों में मात्र 5 रन बना पाए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे और चार गेंदें खेलकर ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गंवा बैठे।
हेजलवुड के खिलाफ ऋतुराज ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मनोज भांडगे ने भागते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा। जोश हेजलवुड द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में मात्र एक रन आया और चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बड़े विकेट गंवाए। 197 के रन चेज में टीम को शुरुआत में घात पहुंचा, जिससे टीम उबर नहीं पाई। इसके बाद दीपक हुड्डा, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाज भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
CSK के लिए रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली। वहीं, एमएस धोनी ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। बेंगलुरु के लिए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।