आईपीएल 2025 शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन का वक्त बाकी है। 18वें सीजन का पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। मुंबई के लिए पिछला सीजन काफी ज्यादा निराशाजनक था, टीम ने पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर जगह बनाई थी। इस बार टीम अपना जौहर दिखाना चाहेगी।
कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या के लिए पिछला आईपीएल किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पूरे सीजन मुंबई के फैंस ने उन्हें बू किया, जिसके पीछे का कारण रोहित शर्मा की जगह उनका कप्तान बनना था। हार्दिक बहुत ही ज्यादा कठिन दौर से गुजरे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से अपने आलोचकों का मुंह बंद किया। उन्होंने भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में बड़ी भूमिका निभाई। इस बीच, आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या ने अपने फैंस से खास गुजारिश की है।
मैं बैटिंग करूं तो मेरे लिए चियर करें- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए फैंस से गुजारिश की, जब वह बल्लेबाजी करने के लिए जाए, छक्का लगाए और टॉस के लिए जाए तो वह चाहते हैं कि फैंस उन्हें चीयर करें।
“मैं उनसे सहमत हूं (जब फैंस कहते हैं कि हार्दिक टीम का अहम हिस्सा होंगे)। जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए जाऊं, तो मेरे लिए चीयर करें, जब मैं छक्का लगाता हूं, तो मेरे लिए चीयर करें। जब मैं टॉस के लिए जाता हूं, तो मेरे लिए चीयर करें। मैं अपने रंग (वानखेड़े स्टेडियम में) के अलावा कोई और रंग नहीं देखना चाहता। मैं बस यही चाहता हूं।”
हार्दिक ने पिछले साल के आईपीएल से लेकर अब तक के अपने सफर पर भी बात की और कहा कि उन्हें वापसी का पूरा भरोसा है।
“यह शानदार रहा है। यह एक मनोरंजक सफर रहा है; मुश्किल, हां, लेकिन एंटरटेनिंग। मैंने हमेशा खुद को टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना है। अगर मैं अपने ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहा हूं, तो इससे हमेशा टीम को फायदा होगा,”
आपको बता दें, हार्दिक पांड्या पिछले सीजन के आखिरी मैच में बैन के चलते आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।