

आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुर ने 169 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। यह इस सीजन में टीम की लगातार दूसरी जीत है।
RCB के लिए लियम लिविंगस्टोन ने खेली अर्धशतकीय पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने मात्र 42 के स्कोर पर चार बड़े विकेट गंवा दिए। विराट कोहली (4), देवदत्त पडिक्कल (4), फिल साल्ट (14) और कप्तान रजत पाटीदार (12) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जितेश शर्मा ने टीम को थोड़ी वापसी दिलाते हुए 21 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली।
लियम लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों में एक चौके और पांच छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन की पारी खेली। वहीं, टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसके चलते टीम 169 रन बोर्ड पर लगा पाई। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। साई किशोर ने 4 ओवर 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
गुजरात टाइटंस ने आसानी से कर लिया लक्ष्य का पीछा
आरसीबी के खिलाफ 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस को ठीक-ठाक शुरुआत मिली। साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई। कप्तान शुभमन गिल 14 गेंदों में सिर्प 14 रन ही बना पाए। साई सुदर्शन ने फॉर्म बरकरार रखते हुए 36 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली।
जोस बटलर ने 39 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 73* रन बनाए। वहीं, शेरफेन रदरफोर्द ने 18 गेंदों में नाबाद 30* रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट चटकाए।