Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मैच के लिए गेंदबाजी में क्या है पंजाब की ताकत, जानें PBKS की बॉलिंग स्ट्रेंथ

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मैच के लिए गेंदबाजी में क्या है पंजाब की ताकत, जानें PBKS की बॉलिंग स्ट्रेंथ

Arshdeep Singh (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच 25 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे, वहीं पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर संभालेंगे। पंजाब की टीम इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है।

बात की जाए उनके बॉलिंग स्ट्रेंथ की तो टीम के पास अर्शदीप सिंह, मार्को यान्सन, मार्कस स्टोनिस के रूप में तेज गेंदबाज हैं, जबकि युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार के रूप में शानदार स्पिनर्स भी हैं। इस आर्टिकल में हम तीन गेंदबाजों की चर्चा कर रहे हैं, जो टीम के लिए काफी अहम हो सकते हैं।

1. अर्शदीप सिंह

यह तेज गेंदबाज पंजाब किंग्स गेंदबाजी की अहम कड़ी है। उन्होंने 2019 आईपीएल में पंजाब के लिए डेब्यू किया और तब से अब तक 65 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। उनके खाते में कुल 76 विकेट है, इस दौरान उनका औसत 9.02 का है और बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/32 है। आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी को अर्शदीप सिंह से काफी उम्मीदे हैं, क्योंकि उन्होंने इस सीजन काफी बदलाव किए हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह के साथ बने रहे हैं।

2. युजवेंद्र चहल

इस सीजन लेग स्पिनर पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन तक वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंजाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इस स्टार स्पिनर पर भरोसा दिखाया। चहल आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम कुल 205 विकेट हैं। ऐसे में वह पंजाब किंग्स के बॉलिंग स्ट्रेंथ का एक अहम भाग है।

3. मार्को यान्सन

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज अब तक आईपीएल में दो टीम SRH और MI से खेल चुके हैं। इस सीजन वह पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन पर विश्वास दिखाया। अब तक खेले गए 21 आईपीएल मैचों में मार्को यान्सन ने 20 विकेट हासिल किए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/25 है। हालांकि, इकोनॉमी वे थोड़े महंगे रहे हैं।

আরো ताजा खबर

VIDEO: वैभव अरोड़ा के सामने चारों खाने चित्त हुए संजू, गेंदबाज ने उखाड़ फेंका लेग स्टंप

RR vs KKR (Photo Source: X)आईपीएल 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की बदौलत शानदार शुरुआत...

IPL 2025: बेस्ट कैच मैच का- RR vs KKR, मैच-6

Quinton De Kock (Pic Source-X)इस समय आईपीएल 2025 का शानदार मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट...

IPL 2025: फैन का सपना हुआ पूरा, मैदान पर आकर रियान पराग के छूए पैर

Riyan Parag (Pic Source-X)इस समय राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स...

IPL 2025: RR vs KKR मैच के टॉप 3 मोमेंट्स जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर

RR vs KKR (Photo Source: Getty)IPL 2025 का छठा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने...