इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंजाइजी गुजरात टाइटंस भारतीय क्रिकेट के एक बहुत बड़े नाम को रिटेन करने का मन बना चुका है। उसके लिस्ट में शुभमन गिल पहली पसंद हैं, जबकि राशिद खान भी रिटेंशन की लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा टैलेंटेड साई सुदर्शन को भी फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है।
हालांकि, गुजरात के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर यह होगी कि स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनकी चोट की चिंताओं के कारण रिटेन करने की संभावना नहीं है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात की जाए तो, गुजरात टाइटंस शाहरुख खान और राहुल तेवतिया जैसे युवाओं को आगे अपने साथ बरकरार रख सकता है।
इंडिया टुडे के अनुसार एक आईपीएल सूत्र ने कहा, “शुभमन, राशिद और साई को फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया जाएगा।”
IPL 2024 में संघर्ष करती दिखी थी गुजरात टाइटंस
बता दें कि शुभमन गिल को टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है और आईपीएल 2024 में वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, टीम संघर्ष करते हुए नजर आई थीं और आठवें स्थान पर रही थी। दिलचस्प बात यह है कि अपने आईपीएल डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था। उस समय हार्दिक पांड्या ने टीम का नेतृत्व किया था। इसके अगले सीजन में भी टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था।
वहीं आईपीएल 2025 मेगा नीलामी की बात करें तो यह इवेंट भारत के बाहर आयोजित हो सकता है। ऐसी खबरें हैं कि सऊदी अरब के रियाद में नीलामी का आयोजन हो सकता है। बता दें कि इस बार नीलामी का कुल बजट बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि पिछले साल की आईपीएल टीमों के बजट से 20 करोड़ ज्यादा है।
इसके अलावा बीसीसीआई ने कुछ नए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। नए आईपीएल रिटेंशन और नियमों के अनुसार, अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, जिसमें राइट टू मैच (RTM) कार्ड भी शामिल होगा, जिस पर पिछले साल विचार नहीं किया गया था।