

आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दो मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। टूर्नामेंट का 9वां मैच अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें पांच बार की चैंपियन मुंबई को 36 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 50 रन से हार के बाद आलोचना झेल रही है। आपको बता दें, पिछले सीजन आईपीएल इतिहास की दोनों सफल टीमें प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। जारी सीजन में भी टीम की कमजोरियां साफ नजर आ रही है, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे प्लेऑफ तक पहुंच पाएंगे।
क्या MI और CSK इस बार प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाएंगे?
1. वर्तमान स्थिति और पॉइंट्स टेबल
चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। फिर टीम को दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 50 रन से हार झेलनी पड़ी। टीम दो मैचों में एक जीत, 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।
मुंबई इंडियंस को जारी सीजन के दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें पहले सीएसके ने 4 विकेट और फिर गुजरात ने 36 रन से शिकस्त दी। टीम दो मैचों में दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।
2. टीम की कमजोरियां और संघर्ष
मुंबई इंडियंस की कमजोरी- ओपनिंग जोड़ी का खराब फॉर्म और बुमराह की गैरमौजूदगी
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आ रही है। रोहित शर्मा जो चैंपियंस ट्रॉफी में थोड़े फॉर्म में नजर आए थे, आईपीएल में स्ट्रगल कर रहे हैं। पहले मैच में वह डक और फिर दूसरे मैच में सिराज ने उन्हें 8 रन पर आउट किया। वहीं, रयान रिकल्टन भी स्ट्रगल कर रहे हैं। उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। टीम पावरप्ले में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जो टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह इस वक्त रिकवरी पीरियड पर हैं। मुंबई की बॉलिंग यूनिट अब तक अच्छी ही नजर आई है, लेकिन बुमराह की मौजूदगी से टीम और ज्यादा मजबूत हो जाएगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरियां- खराब मिडिल ऑर्डर, नूर अहमद और खलील अहमद पर ज्यादा निर्भर रहना
इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी उनका मिडिल ऑर्डर है। रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद टीम का बैटिंग ऑर्डर बिखरा हुआ नजर आ रहा है। बेंगलुरु के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया। दीपक हुड्डा (4), शिवम दुबे (19), सैम करन (8) और रवींद्र जडेजा (25) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। एमएस धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने उतरे, उनके बैटिंग पोजिशन पर भी सवाल उठ रहे हैं। सीएसके का गेंदबाजी आक्रमण सिर्फ दो गेंदबाजों – नूर अहमद और खलील अहमद पर बहुत ज्यादा निर्भर है, जिन्होंने मिलकर 11 विकेट चटकाए।
3. प्लेऑफ की संभावनाएं (क्या अब भी मौका है?)
दोनों ही टीमों ने अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं, ऐसे में अभी कुछ भी निश्चित नहीं हैं। दोनों ही टीमें आगे आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बना सकती है।
4. निष्कर्ष: क्या IPL 2025 MI और CSK के लिए खत्म हो चुका है?
दोनों ही टीमों को अपनी गलतियों को ठीक करना होगा और उनके स्क्वॉड में जो ताकत है उसे इस्तेमाल करना होगा। दोनों ही अगर आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो प्लेऑफ में जगह बना सकती है और ट्रॉफी जीतने की हकदार भी हो सकती है।