Gujarat Titans (Photo Source: X)
आईपीएल के आगामी सीजन का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। साथ ही इस बार फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।
दूसरी ओर, आईपीएल के 18वें सीजन के लिए साल 2022 सीजन की चैंपियन गुजरात टाइंटस ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हार्दिक पांड्या के टीम से जाने के बाद, पिछले दो सीजन से टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है।
22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 25 मार्च को खेलने वाली है। इस दिन गुजरात का मुकाबला पंजाब किंग्स से होने वाला है। दूसरी ओर, आज इस खबर में हम आपको गुजरात टाइटंस का उनके होम ग्राउंड पर प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए शुरू करते हैं:
बता दें कि साल 2022 सीजन से अस्तित्व में आई गुजरात टाइटंस ने, खबर लिखे जाने तक कुल 24 मैच अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले हैं। इस दौरान उसे 15 मैचों में जीत हासिल हुई है, तो 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
गुजरात टाइटंस (GT) का अपने घर पर IPL में प्रदर्शन
कुल मैच खेले – 24
मैच जीते – 15
मैच हारे – 09
टाई – 00
कोई परिणाम नहीं – 00
आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस (GT) का फुल स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, गुरनूर ब्रार, अरशद खान, करीम जनत, जयंत यादव, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, निशांत सिंधु, मानव सुधार, अनुज रावत, कुलवंत खेजरोलिया