
IPL 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 7 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। सभी टीमें आगामी सीजन के लिए जोर शोर से तैयारियां कर रही हैं। 10 फ्रेंचाइजियों के कप्तानों की कोशिश यही रहेगी कि वो इस सीजन खिताब को अपने नाम कर सकें। बता दें कि IPL का आगाज 22 मार्च से हो रहा है और पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने होंगी।
क्या आप जानते हैं कि, IPL 2024 में 7 बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए थे। पिछले सीजन में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 15 मैचों में 741 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में एकमात्र विदेशी बल्लेबाज ट्रैविस हेड का नाम है। हेड ने पिछले सीजन 15 मैचों में 567 रन बनाए थे। इन 7 बल्लेबाजों में ट्रैविस हेड का स्ट्राइक रेट सबसे ज्याद था, उन्होंने 191.55 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली: 741
ऋतुराज गायकवाड़: 587
रियान पराग: 573
ट्रेविस हेड: 567
संजू सैमसन: 531
साई सुदर्शन: 527
केएल राहुल: 520
विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं वह लीग में 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले भी इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 252 मुकाबलों की 244 पारियों में 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 55 अर्धशतक के साथ ही 8 शतक भी लगाए हैं। विराट कोहली IPL के 18वें सीजन में डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 66 बार 50+ स्कोर बनाया। दूसरी ओर विराट कोहली लीग में अब तक तक 63 बार 50 से ज्यादा स्कोर बना चुके हैं। ऐसे में कोहली इस सीजन आसानी वॉर्नर को पीछे छोड़ सकते हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल के 252 मैच की 244 पारियों में 8004 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 399 टी20 क्रिकेट खेले हैं और 382 पारियों में 12886 रन बनाए हैं। विराट के पास टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने का मौका है।