ipl 2024 award winners list
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजियों ने यह अपील की है कि आगामी 3 सीजन के लिए खिलाड़ियों के रिटेन के आंकड़ों को बढ़ा देना चाहिए। इस चीज को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों से बात कर ली गई है और उनका पक्ष ले लिया गया है। ज्यादातर फ्रेंचाइजियों का यही मानना है कि रिटेंशन को बढ़ाना जरूरी है।
2021 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा था कि चार रिटेंशन हो सकते हैं लेकिन आप तीन से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को और दो से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकते हैं। इसके बाद आप कोई भी खिलाड़ी को रिटेंशन के तौर पर अपनी टीम में शामिल नहीं कर सकते।
इस चीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस महीने के अंत में फ्रेंचाइजी मालिकों से मीटिंग करने के बाद अपना पक्ष बताएगा। इस समय के बीसीसीआई के कार्यवाहक CEO और आईपीएल प्रभारी हेमांग अमीन अपने हाल ही में सभी पक्षियों से बातचीत की है और अगले तीन वर्षों के लिए वेतन सीमा पर उनके विचार मांगे है।
बता दें, आगामी सीजन का मेगा नीलामी बहुत जल्द होने वाली है और इसीलिए बीसीसीआई भी इसको लेकर अपना पक्ष बहुत जल्द सुनाएगा।
Cricbuzz के मुताबिक 5 से 7 रिटेंशन की काफी फ्रेंचाइजियों ने अपील की है
Cricbuzz के मुताबिक 5 से 7 रिटेंशन की काफी फ्रेंचाइजियों ने अपील की है। यही नहीं एक फ्रेंचाइजी ने 8 रिटेंशन की भी अपील की है। हालांकि कुछ टीमों का मानना है कि रिटेंशन बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। CEO खिलाड़ियों के पर्स को लेकर लगातार बातचीत करेगा और फिर बीसीसीआई को अपना पक्ष बताएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया प्रभारी नियम से काफी खुश है और कोच और खिलाड़ियों से जो फीडबैक आ रहा है वो बिल्कुल भी इसके पक्ष में नहीं है। अब देखना यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर क्या फैसला सुनाते हैं। बहुत जल्द खिलाड़ियों की रिटेंशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ सकती है।