Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: केकेआर बनाम आरसीबी ओपनिंग मैच के लिए कोलकाता मेट्रो देगी स्पेशल सर्विस, पढ़ें बड़ी खबर 

IPL 2025: केकेआर बनाम आरसीबी ओपनिंग मैच के लिए कोलकाता मेट्रो देगी स्पेशल सर्विस, पढ़ें बड़ी खबर 

IPL 2025: केकेआर बनाम आरसीबी ओपनिंग मैच के लिए कोलकाता मेट्रो देगी स्पेशल सर्विस, पढ़ें बड़ी खबर 

IPL 2025 (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर होने वाले इस मैच के लिए कोलकाता मेट्रो ने देर रात तक स्पेशल सर्विस देने की घोषणा की है, जिससे कि क्रिकेट फैंस को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो।

इसको लेकर केकेआर की ओर से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा किए गए अनुरोध के बाद विस्तारित मेट्रो सेवाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया है। ईडन गार्डन्स में दर्शकों की अपेक्षित संख्या को देखते हुए, अधिकारियों ने भीड़भाड़ को रोकने और देर रात घर लौटने वाले प्रशंसकों के लिए सुगम परिवहन विकल्प प्रदान करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

विशेष मेट्रो सेवाएं ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन-2 दोनों पर एस्प्लेनेड स्टेशन से उपलब्ध होंगी, जो स्टेडियम से घर लौटने वाले प्रशंसकों के लिए महत्वपूर्ण मार्गों को कवर करेंगी। इस अवधि के दौरान स्मार्ट कार्ड, टोकन और पेपर-आधारित क्यूआर टिकटों की बिक्री के लिए ओल्ड एस्प्लेनेड और न्यू एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर खुले रहेंगे। हालांकि, नियमित किराए के अलावा प्रति टिकट 10 रुपये की अधिक कीमत लागू होगी।

ब्लू लाइन मेट्रो स्पेशल सर्विस

दक्षणेश्वर की ओर- एक विशेष मेट्रो (स्पेशल 1) एस्प्लेनेड से 00:15 बजे रवाना होगी और 00:48 बजे दक्षिणेश्वर पहुंचेगी।

कवि सुभाष की ओर- एक और विशेष मेट्रो (स्पेशल 2) 00:15 बजे एस्प्लेनेड से रवाना होगी और 00:48 बजे कवि सुभाष पहुंचेगी। दोनों सेवाएं अपने-अपने रूट पर सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।

ग्रीन लाइन-2 मेट्रो स्पेशल सर्विस

हावड़ा मैदान की ओर- एक विशेष रेलगाड़ी (विशेष 1) एस्प्लेनेड से 00:15 बजे चलेगी और 00:23 बजे हावड़ा मैदान पहुंचेगी।


मैच के लिए Probable Playing XIs (KKR vs RCB संभावित प्लेइंग 11):

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB):

विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड/जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख डार/सुयश शर्मा

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version