
KKR (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले सितारों से सजी हुई कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी, मेन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैंस के लिए नाइट्स अनप्लग्ड 2.0 इवेंट आयोजित करती हुई नजर आई है। तो वहीं, केकेआर टीम के इस फैन इवेंट में करीब 5 हजार उत्सुक और जुनूनी फैंस पर्पल और गोल्ड में नजर आए।
इस दौरान केकेआर टीम के स्टार प्लेयर्स ने फैंस के साथ मौज मस्ती की, तो इस दौरान चैंपियंसशिप ट्राॅफी को भी शोकेस किया गया। साथ ही इस इवेंट में इंटरैक्टिव गतिविधियाँ भी शामिल थीं, जिससे नाइट राइडर्स के प्रशंसकों में जोश भर गया और वे एक और रोमांचक अभियान के लिए अपनी टीम के साथ एकजुट होने के लिए तैयार हो गए।
इस कार्यक्रम में टीम के कुछ प्रमुख सदस्यों जैसे कप्तान अजिंक्य रहाणे, उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर, हेड कोच चंद्रकांत पंडित, टीम मेंटर डीजे ब्रावो और केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर शामिल थे।
तो वहीं, इस शानदार इवेंट को लेकर केकेआर टीम के कप्तान रहाणे ने कहा- केकेआर के साथ वापस आना बहुत बढ़िया है और इस शानदार फ्रैंचाइजी का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, जिसका इतिहास बहुत समृद्ध है। इस साल हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। हमारे लिए, यह इसे सरल रखने के बारे में है। हम वास्तव में अच्छा अभ्यास कर रहे हैं और हर कोई एक ही पृष्ठ पर है। यह हमारे लिए एक शानदार सीजन होने जा रहा है।
साथ ही हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा- तीन साल का यह सफर वाकई कमाल का रहा है। ट्रॉफी जीतना हमेशा से ही खास रहा है। पिछले साल खिताब जीतना सिर्फ खिलाड़ियों का ही नहीं, बल्कि पूरी फ्रैंचाइजी का भी है, जिसमें पर्दे के पीछे काम करने वाले लोग, मालिक और खास तौर पर वे प्रशंसक शामिल हैं, जिनका समर्थन हमारे स्वस्थ माहौल को बनाए रखने में मदद करता है।