
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
यही नहीं ऋषभ पंत इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ऋषभ पंत ने 8 सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भाग लिया था। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपनी टीम की ओर से कई धुआंधार पारी खेली है। आगामी सीजन में भी ऋषभ पंत को धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा।
संजीव गोयनका ने आकाश चोपड़ा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बताया कि, ‘ओपन करने के लिए हमारे पास विकल्प के रूप में एडन मार्करम और मिचेल मार्श या मार्श और ऋषभ पंत का है। मार्करम और ऋषभ पंत भी साथ में ओपन कर सकते हैं। अब देखना यह है कि ऋषभ पंत नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं या नंबर दो पर। सच बताऊं तो यह सब फैसला लेना मेरे हाथ में नहीं है।
आईपीएल 2025 की नीलामी हमारी योजना के तहत नहीं हुई थी। हम ऋषभ के अलावा जोस बटलर को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। हमारी यही योजना थी कि यह आक्रामक सलामी जोड़ी पावरप्ले में 60 से 85 रन बनाए। अगर बटलर हमारी टीम में शामिल हो जाते तो मुझे काफी खुशी होती लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’
कौन होगा लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान?
लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान को लेकर संजीव गोयनका ने जवाब दिया कि, ‘लोग बहुत जल्दी सरप्राइज हो जाते हैं लेकिन मैं यह नहीं करता हूं। इस बात का फैसला हो चुका है कि आगामी सीजन में कौन कप्तानी करेगा और कुछ दिनों में इसकी घोषणा भी हो जाएगी।’
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स धमाकेदार प्रदर्शन करने को देखेगी। पिछले सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी लेकिन आगामी सीजन की ट्रॉफी को लखनऊ सुपर जायंट्स अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

