
Vignesh Puthur (Image Credit- Twitter X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया था। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। हालांकि, 24 वर्षीय युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
विग्नेश पुथुर जिन्होंने इस मैच से पहले एक भी सीनियर स्तर पर टी20 मैच नहीं खेला था, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाजी की सीएसके खिलाड़ियों ने भी जमकर प्रशंसा की।
बता दें कि, विग्नेश पुथुर केरल के हैं और उनके पिता सुनील ऑटो रिक्शा चलाते हैं। इससे पहले वह बिस्किट ब्रांड के एजेंसी में काम करते थे। विग्नेश पुथुर के पिता का यही सपना था कि उनका बेटे क्रिकेट ट्रेनिंग को लगातार अटेंड करें और इसी वजह से उन्होंने ऑटो रिक्शा चलाना शुरू कर दिया था।
उनकी मेहनत रंग लाई और युवा खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक सुनील ने कहा कि, ‘केरल की लोकल मीडिया हमारे घर सुबह 7 बेज ही आ गई थी और शाम तक वह रुके रहे। विग्नेश मेरा एकमात्र बेटा है और मैं उसे सपोर्ट करना चाहता था। मेरा सिर्फ यही सपना था कि मैं उसके फैसले को सपोर्ट करूं और इसी वजह से मैंने यह कदम उठाया।’
विग्नेश पुथुर ने केरल टीम की ओर से U14, U19 और U23 में भी भाग लिया। युवा स्पिनर की क्षमता को तिरुवनंतपुरम के ट्रायल में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज T.A. Sekar ने परखा और उसके बाद ही विग्नेश पुथुर आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
महेंद्र सिंह धोनी ने भी की युवा खिलाड़ी की प्रशंसा
विग्नेश पुथुर के प्रदर्शन को देखकर सेकर ने उन्हें आईपीएल ट्रायल में जाने की सलाह दी। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने युवा खिलाड़ी को 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले इसी साल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें साउथ अफ्रीका भेजा जहां उन्होंने SA20 लीग में नेट्स में एमआई केप टाउन के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को भी युवा खिलाड़ी को शाबाशी देते हुए देखा गया।
सेकर ने कहा कि, ‘उनका गेंदबाजी एक्शन काफी अच्छा है और वह गेंद को फ्लाइट अच्छी तरह से करते हैं। उनका तकनीक भी शानदार है। विग्नेश पुथुर की काबिलियत यह है कि वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन कर सकते हैं।’