Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 एमएस धोनी के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो आया सामने, उड़ जाएंगे गेंदबाजों के होश

IPL 2025 एमएस धोनी के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो आया सामने उड़ जाएंगे गेंदबाजों के होश

MS Dhoni (Photo Source: Instagram)

आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है। एमएस धोनी के फैंस इस टूर्नामेंट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। इसी बीच सीएसके के नेट्स सेशन से धोनी का ताजा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस साल भी धोनी अपने पुराने तेवर में बल्लेबाजी करेंगे।

इस वीडियो के जरिए एमएस धोनी गेंदबाजों को वॉर्निंग दे रहे हैं कि इस सीजन भी उनकी खैर नहीं। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। लोगों के रिएक्शन को देखकर पता चल रहा है कि उन्हें धोनी को खेलते हुए देखने का किस कदर इंतजार है। वो बेसब्री के साथ इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

धोनी के इस वीडियो पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

धोनी के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो एक्स पर आते ही फैन्स के कमेंट्स आने शुरू हो गए। लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर की है। दूसरे फैन ने लिखा है, सीएसके की पारी का 20वां ओवर। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आईपीएल के अंतिम साल में हम सबको शायद धोनी की बल्ले से कोई कमाल और देखने को मिल सकता है।

कुछ ने लिखा है थाला दर्शनम और वहीं, एक यूजर ने लिखा है अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि, ऐसा लगता है कि वह शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, कुछ लोगों ने यह सवाल भी पूछा है कि क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा।

मुंबई इंडियंस से होगा चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी। यह मैच इस आईपीएल सीजन का तीसरा मैच होगा। चेन्नई की टीम इस मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, जो सीएसके के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस साल आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

CSK vs SRH Dream11 Prediction, मैच-43, प्लेइंग XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, इंजरी अपडेट & पिच रिपोर्ट for IPL 2025

CSK vs SRH Dream11 Prediction (Image Credit- Twitter X)CSK vs SRH Dream11 Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।...

IPL 2025: CSK vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

MA Chidambaram Stadium, Chennai. (Photo Source: Getty Images)IPL 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK की...

CSK vs SRH Head to Head Record: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs SRH (Photo Source: X)IPL 2025 का 43वां मुकाबला 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।...

IPL 2025, CSK vs SRH Match Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का मैच कौन जीतेगा?

CSK vs SRH Match Prediction (Image Credit- Twitter X)CSK vs SRH Match Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।...