
MS Dhoni (Photo Source: Instagram)
आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है। एमएस धोनी के फैंस इस टूर्नामेंट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। इसी बीच सीएसके के नेट्स सेशन से धोनी का ताजा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस साल भी धोनी अपने पुराने तेवर में बल्लेबाजी करेंगे।
इस वीडियो के जरिए एमएस धोनी गेंदबाजों को वॉर्निंग दे रहे हैं कि इस सीजन भी उनकी खैर नहीं। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। लोगों के रिएक्शन को देखकर पता चल रहा है कि उन्हें धोनी को खेलते हुए देखने का किस कदर इंतजार है। वो बेसब्री के साथ इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
Nailing the Yorker with the Helicopter Shotpic.twitter.com/rKykA9RX2K#ChennaiSuperKings #CSK #ipltickets #IPL #ipl2025 #MSDhoni𓃵 #Dhoni #thala
— six6slive (@six6slive) March 19, 2025
धोनी के इस वीडियो पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
धोनी के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो एक्स पर आते ही फैन्स के कमेंट्स आने शुरू हो गए। लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर की है। दूसरे फैन ने लिखा है, सीएसके की पारी का 20वां ओवर। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आईपीएल के अंतिम साल में हम सबको शायद धोनी की बल्ले से कोई कमाल और देखने को मिल सकता है।
कुछ ने लिखा है थाला दर्शनम और वहीं, एक यूजर ने लिखा है अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि, ऐसा लगता है कि वह शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, कुछ लोगों ने यह सवाल भी पूछा है कि क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा।
मुंबई इंडियंस से होगा चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी। यह मैच इस आईपीएल सीजन का तीसरा मैच होगा। चेन्नई की टीम इस मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, जो सीएसके के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस साल आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।