
चोट से जूझ रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच से पहले मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। शार्दुल 2024 में मेगा-ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल हुए हैं।
ऑलराउंडर ने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। शार्दुल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह लेंगे, जो फिलहाल पिंडली की चोट के कारण बाहर हैं। मोहसिन फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं और सीजन के दूसरे भाग से पहले फिट नहीं होंगे।
शार्दुल ठाकुर LSG की ट्रेनिंग कैंप में आए थे नजर
शार्दुल ठाकुर को हाल ही में लखनऊ की ट्रेनिंग किट में देखा गया था, जो फ्रेंचाइजी के ट्रेनिंग सत्रों में भाग ले रहे थे। एलएसजी कैंप में शार्दुल के ट्रेनिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस को द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया थ। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ऑलराउंडर किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में आ सकते हैं।
एलएसजी की टीम में इस समय कई खिलाड़ी चोटिल हैं। ऑलराउंडर मिशेल मार्श इस सीजन में शायद गेंदबाजी न कर पाएंगे, क्योंकि पीठ में चोट के कारण हाल ही में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था। वो इस सीजन स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेलेंगे।
बता दें कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर के पास आईपीएल का भी बहुमूल्य अनुभव है। हालांकि, ज्यादा समय तक वे किसी भी फ्रेंचाइजी में टिके नहीं हैं। उन्होंने पांच टीमों के लिए आईपीएल में कुल 95 मैच खेले हैं। वे एलएसजी के आईपीएल 2025 के पहले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। शार्दुल ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था। एलएसजी ने उनको टीम के ट्रेनिंग सेशन्स में भी रखा और अब मुख्य टीम में शामिल कर लिया है।