IPL 2025 Auction (Image Credit- Twitter X)
IPL 2025: क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इन क्रिकेट फैंस का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने के वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट के रोमांचक सीजन के लिए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने ऑक्शन के लिए तारीख की घोषणा कर दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की मीडिया रिपोर्ट्स माने तो आईपीएल 2025 का ऑक्शन 30 नवंबर को देखने को मिल सकता है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई शहर में ऑक्शन होता हुआ नजर आएगा। गौरतलब है कि पिछले साल 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में आईपीएल 2024 का ऑक्शन देखने को मिला था।
तो वहीं जब एक बार फिर 10 फ्रेंचाइजी आगामी मेगा ऑक्शन में सामने-सामने आएंगी, तो सभी के बीच पिछले कुछ सीजनों की तरह बिडिंग वार भी देखने को मिल सकती है। पिछले ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैरदाबाद के बीच हुई बिडिंग वार को कौन भूल सकता है, जब स्टार्क को केकेआर ने रिकाॅर्ड 24.75 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा था।
साथ ही बता दें कि हाल में ही बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों में रिटेंशन को लेकर सभी नियम फ्रेंचाइजियों को बता दिए हैं। तो वहीं अब सभी टीमों को 31 अक्टूबर, 2024 तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन
ईएसपीएन क्रिकइंफो की मानें तो पिछले सीजन की आईपीएल फाइनलिस्ट सनराइडर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस, विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन और सलामी बल्लेबाज व ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को रिटेन करने का फैसला किया है।
हालांकि, टीम ने कमिंस को 18 करोड़ में रिटेन किया है, जबकि क्लासेन की सैलरी में करीब 338 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। साल 2023 में क्लासेन को हैदराबाद ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। आगामी सीजन में क्लासेन को करीब 23 करोड़ रुपए मिलते हुए नजर आ रहे हैं।