Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: आईपीएल में LSG के लिए ऑलराउंडर नहीं, बल्कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे मिचेल मार्श, पढ़ें बड़ी खबर 

Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)
Mitchell Marsh Pic Source Twitter

क्रिकेट फैंस इन दिनों आईपीएल 2025 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा।

तो वहीं, इस बार के आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी होने वाली है, जो इस टूर्नामेंट के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। चोटिल होने की वजह से पहले वह बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हुए थे, तो वहीं चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में वह इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे।

लेकिन अब वह आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं, और 18 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स सेटअप से जुड़ने जा रहे हैं। यहां पर वे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करते हुए नजर आएंगे, जो टीम के हेड कोच हैं।

हालांकि, अब खबर आ रही है कि वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। गेंद को लेकर उनपर शायद इस बार LSG मैनेजमेंट विश्वास ना दिखा पाए। खैर, देखने लायक बात होगी कि आगामी आईपीएल में मार्श एलएसजी के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं।

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

मार्श के आईपीएल सफर पर एक नजर

आईपीएल में मार्श साल 2009 से लगातार खेल रहे हैं। बीते समय में वह डेक्कन चार्जस, पुणे वाॅरियर्स इंडिया, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स टीम की ओर से खेल चुके हैं। लेकिन इतने सालों में उन्हें सिर्फ 42 मैच ही खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 37 विकेट लेने के अलावा 665 रन बनाए।

IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का फुल स्क्वाॅड

ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एडन मार्करम, शमार जोसेफ, एम सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रित्जके, अर्शिन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह

আরো ताजा खबर

IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच में RR की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा बदलाव, इस घातक तेज गेंदबाज की हुई एंट्री

Rajasthan Royals (Photo Source: Getty Images)इस समय आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के लिए...

IPL 2025: क्या इससे पहले कभी चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर सीजन का अंत किया है, जानें यहां

IPL 2025, LSG vs CSK (Image Credit- Twitter X)रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से नौ विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग...

विराट कोहली ने रचा इतिहास, चिन्नास्वामी के मैदान पर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

VIrat Kohli (Photo Source: Getty)भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में 3,500 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने 24 अप्रैल को राजस्थान...

IPL 2025: विराट कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाई RR के गेंदबाजों की जमकर क्लास, RCB ने किया 200 रन का आंकड़ा पार

Virat Kohli (Pic Source-X)इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का शानदार मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच...