
MI vs RCB (Image Credit- Twitter X)
IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल में आज 7 अप्रैल, सोमवार को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 20वां मैच खेला गया। ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 12 रनों से जीत हासिल की है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने एमआई के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मुंबई सिर्फ 209 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 12 रनों के नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही बता दें कि यह वानखेड़े में आरसीबी की मुंबई के खिलाफ साल 2015 के बाद पहली जीत है।
एमआई बनाम आरसीबी, आईपीएल 2025 के 20वें मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बातें तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 221 बनाए। आरसीबी के लिए लिए विराट कोहली ने 67 और देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पारी खेली, तो रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में पांच और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली।
इसके अलावा अंत में विकेटकीपर जितेश शर्मा 40* रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं, मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब मुंबई इंडियंस आरसीबी से मिले 222 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 209 रन ही बना पाई। एमआई के लिए तिलक वर्मा ने 56 और हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
पारी के आखिरी ओवर में एमआई को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी, लेकिन स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में मिचेल सेंटनर (8), दीपक चाहर और नमन धीर (11) को आउट कर, टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Krunal Aura Pandya. 🛐 pic.twitter.com/7WvnbIteLo
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2025