Skip to main content

ताजा खबर

‍IPL 2025: अंबाती रायडू के मजाकिया बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया मुंहतोड़ जवाब

‍IPL 2025 अंबाती रायडू के मजाकिया बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Ambati Rayudu And Navjot Singh Siddhu (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान हो रही हिंदी कमेंट्री से एक और ड्रामा निकलकर सामने आया है। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू पर पलटवार करते हुए कहा है कि गिरगिट अगर किसी के अराध्यदेव यानी ईष्ट देवता हैं तो वो तुम ही हो। सिद्धू ने ऐसा अंबाती रायडू की बातों का जवाब देते हुए कहा। दरअसल, पहले अंबाती रायडू ने सिद्धू को कहा था कि वो अपनी पसंदीदा टीम ऐसे बदलते हैं, जैसे गिरगिट रंग।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें अंबाती रायडू को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि,’पाजी जैसे गिरगिट रंग बदलता है वैसे आप टीम बदलते हो।’ इस बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि,’इस संसार में गिरगिट की तरह कोई है तो तुम हो और तुम्हारा अराध्यदेव है।’

यह रही वीडियो:

इन दोनों के बीच यह बातचीत पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई थी। जब भी अंबाती रायडू आईपीएल मैच में कमेंट्री करते हैं उन्हें हमेशा ही महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए सुना जाता है। खुद अंबाती रायडू इस चीज को बोलते हैं कि वह महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं।

इस मैच की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या‌ ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान युवा बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। प्रियांश आर्या के अलावा शशांक सिंह ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 52* रन का योगदान दिया जबकि मार्को जानसेन ने 34* रन का योगदान दिया। हालांकि इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज पंजाब किंग्स की ओर से इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।

चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में शुरुआत तो मिली लेकिन वह पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 69* रन की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शिवम दुबे ने भी 42 रन का योगदान दिया जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 27 रन बनाए।

আরো ताजा खबर

DC के खिलाफ LSG की हार के बाद ऋषभ पंत की बैटिंग पोजीशन पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने की जमकर आलोचना

Rishabh Pant (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की। मुकाबले...

IPL 2025: चेतेश्वर पुजारा ने ऋषभ पंत को दी बड़ी सलाह, कहा- धोनी की राह पर पर न चलें

Rishabh Pant (Photo Source: X)IPL 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।...

केएल राहुल से हाथ मिलाने आ रहे थे संजीव गोयनका, धाकड़ बल्लेबाज ने फिर किया कुछ ऐसा जिसको देख सभी फैंस रह गए दंग

KL Rahul And Sanjeev Goenka (Pic Source-X) 22 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला...

अजीबोगरीब शॉट खेलकर ऋषभ पंत ने गंवाया अपना विकेट, संजीव गोयनका का रिएक्शन हुआ सुपर वायरल

Rishabh Pant and Sanjiv Goenka (Pic Source-X) लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ के...